Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Apr 22, 2025 | 6:55 PM
304
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र के गांव मुहम्मद जमीन सिकटीया के बरवापट्टी टोले में नाली पर हुआ अतिक्रमण का शिकायत ग्राम प्रधान विजय कुशवाहा ने तहसील दिवस में किया था जिसमें मंगलवार को हाटा तहसीलदार ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को साफ करा कर पानी निकासी को बहाल कराये हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव मुहम्मद जमीन सिकटिया के बरवापट्टी टोले में घरों से निकलने वाला गंदा पानी के लिए ग्राम सभा से पक्की नाली का निर्माण कराया गया था.
जिसको कुछ लोगों ने पाट दिया था जिससे पानी सड़क पर फ़ैल रहा था जिसका शिकायत गांव के प्रधान विजय कुशवाहा ने तहसील दिवस में शिकायत किया था जिसका संज्ञान ले कर बुधवार को समय लगभग 3 बजे तहसीलदार हाटा नरेन्द्र राम राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच कर अबैध रुप से हुआ अतिक्रमण को जे सी बी मशीन से साफ करा कर पानी के बहाव सही कराये।
इस मौके पर बी डी ओ मोतीचक रामानंद वर्मा, किशोरी लाल विश्वकर्मा,नितिन उपाध्याय, अमीत कुमार, विजय कुशवाहा, संजय गुप्ता पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।
Topics: मथौली बाजार