Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 28, 2022 | 10:13 PM
1405
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। विगत दिवस ग्राम कठघरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर में घटित घटना में बाबर अली पुत्र स्व0 सूबेदार की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना रामकोला पर पंजीकृत अभियोग में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसके क्रम में सोमवार को घटना में सम्मिलित नामजद शेष दो अभियुक्त अजीमुल्लाह व सलमा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया । अभियोग में नामजद चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।इसी क्रम में देर शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर वार्ता की गयी एवं अभियोग में साक्ष्य संकलन करते हुए विवेचना के विधिक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये। प्रकरण में लापरवाही बरतने के दृष्टिगत बीट उप निरीक्षक एवं बीट पुलिस अधिकारी (बी0पी0ओ0) को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन सम्बध्द किया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला