Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 26, 2022 | 6:36 PM
538
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश बिहार पर बसा सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में शुक्रवार को बहादुरपुर पुलिस चौकी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के साथ पैदल गस्त किया। पुलिस टीम ने होटलों, चार पहिया वाहनों के साथ दो पहिया वाहनों की मूल कागजात की जांच करते हुए बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को चेताया।
बताते चले की चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षी विरेन्द्र सिंह, आरक्षी बाबूराम सिंह, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी विलास यादव, आरक्षी सदानंद पटेल, आरक्षी बिरेंद्र गुप्ता, आरक्षी ब्रेजेश यादव को साथ लेकर स्थानीय कस्बा सलेमगढ़ में होटलों में संधिग्ध लोगो की जांच तो चार पहिया वाहनों के साथ दो पहिया वाहनों की मूल कागजात की जांच किया गया। साथ ही बिना हेलमेट धारण किए हुए वाहन चालकों को चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह चेताया और यह संदेश दिया की आपकी प्रतीक्षा आपकी घर हो रही है, जीवन के लिए हेलमेट अवश्य धारण करे।
पुलिस टीम ने आम लोगो के बीच सुरक्षा की अहसास करते हुए पैदल गस्त किया,साथ ही सड़क के किनारे लगने वाले ठेला, खुमचे वालो को अपनी दुकान सड़क से दूर लगाने की बात कही। पुलिस की इस प्रकार से आम लोगो से अनुरोध करते देख लोगो ने पुलिस की कार्य प्राणली को।काफी सराहते हुए साधुवाद देने से चूक नहीं रहे थे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़