Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 8, 2025 | 6:51 PM
276
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। मंगलवार को तहसील परिसर स्थित सभागार में 9 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से मिलने की कोशिश कर रही बासफोर समाज की महिला कोईली देवी उनसे मिल नहीं सकीं। उन्होंने आवास सहायता को लेकर शिकायत पत्र सौंपने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सुरक्षा कारणों से रोका गया। बाद में एडीएम बैभव मिश्रा ने उनका शिकायती पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
कोईली देवी, वार्ड नंबर 15 मुजहना हेतिम, नगर पालिका की निवासी हैं। वह अनुसूचित जाति बासफोर समुदाय से हैं और बताती हैं कि उन्हें आराजी संख्या 88 पर आवासीय पट्टा तो मिला है, लेकिन आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण घर निर्माण नहीं कर पा रही हैं।
उनका कहना है कि बरसात के मौसम में वे अपने बच्चों के साथ फुटपाथ पर तिरपाल लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। वर्तमान में वह तहसील परिसर में बने बंदीगृह के बरामदे में परिवार सहित रह रही हैं।
मंगलवार को वह मंडलायुक्त से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहती थीं, लेकिन महिला कांस्टेबलों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत उन्हें रोक लिया गया। वह शोर मचाती रहीं, लेकिन मंडलायुक्त समीक्षा बैठक समाप्त कर सीधे रवाना हो गए।
एडीएम वैभव मिश्रा ने कोईली देवी से उनका पत्र लिया और उसे उपजिलाधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया।
अब देखना यह है कि कोईली देवी को शीघ्र आवास की सुविधा मिलती है या उन्हें बंदीगृह के बरामदे में ही जीवन यापन करना पड़ेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार हाटा