News Addaa WhatsApp Group link Banner

ब्लाक स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा में छात्रो ने लहराया परचम 

गौतम मुनि तिवारी

Reported By:
Published on: Sep 23, 2025 | 7:09 PM
170 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

ब्लाक स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा में छात्रो ने लहराया परचम 
News Addaa WhatsApp Group Link

मथौली बाजार/कुशीनगर, ब्लाक संसाधन केंद्र -मोतीचक में विकास खण्ड -मोतीचक के प्रत्येक कम्पोजिट विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालयों से गणित ओलंपियाड परीक्षा हेतु 2-2 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

उक्त परीक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक मुकेश नारायण मिश्र के नेतृत्व में समस्त ए०आर०पी०गण वरुणेश चंचल पाण्डेय, मुकेश कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, राजीव यादव के कुशल संचालन में सम्पन्न हुई। परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन के पश्चात 10 बच्चों का चयन मेरिट के आधार पर जनपदीय गणित ओलंपियाड परीक्षा हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के लिए भेजा गया।

उक्त परीक्षा में अभय कम्पोजिट विद्यालय नान्हू मुन्डेरा, अंकुश प्रजापति, बड़हरा लक्ष्मीपुर, शालू गिरी एवं रितिका प्रजापति मठिया उर्फ अकटहा, नेहा विश्वकर्मा पुरैनी, रजनी गुप्ता, मंगलपुर, निगम साहनी एवं दीवाकर बनटोलवा,सेजल यादव,फर्दमुण्डेरा विवेक भारती, कम्पोजिट विद्यालय भूडाडीह ने सफलता का परचम लहराया है।

उक्त सफल छात्र एवं छात्राओं को राजेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल कुमार,हरीश कुमार पाण्डेय, मंजू देवी, शोभा गुप्ता,व्यसमुनि सिंह, तेज प्रताप सिंह, राजेश यादव,मोल‌ई प्रसाद प्रजापति, नागेन्द्र सिंह,दीवाकर मणि त्रिपाठी, रम्भा पाण्डेय, शीला मल्ल, मतीउल्लाह सिद्दकी,निहालुद्दीन अहमद सिद्दीकी,अभय प्रताप सिंह, नारायण सागर,मदन सिंह आदि शिक्षक बन्धुओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Topics: मथौली बाजार

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking