News Addaa WhatsApp Group

श्रावस्ती में मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Apr 4, 2022  |  8:23 PM

443 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
श्रावस्ती में मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया

कुशीनगर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ ने आज जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी को शिक्षा देना व उसके लिए प्रेरित करने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता। उन्होने जनप्रतिनिधियों से आहवान किया कि वे कायाकल्प योजनान्तर्गत एक-एक स्कूल को गोद लेकर वहां की व्यवस्थाओ को देखे। उन्होने कहा कि बेसिक शिक्षा शिक्षा का मूल आधार है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से...

जनपद कुशीनगर में मुख्य कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र पडरौना में आयोजित किया गया था । सजीव प्रसारण सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों व ब्लाॅक रिसोर्स सेन्टर में कराया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल संबोधन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मां सरस्वती वंदना व नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा योग के कार्यक्रम की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार माहौल दे रही है। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों से भी अपील की कि विद्यालय को एक अच्छा माहौल प्रदान करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि मिड डे मील में जनप्रतिनिधि पहुंचकर मिड डे मील के बने भोजन को खाएं जिससे खाने की गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने अपनी तरफ से किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर माननीय सांसद कुशीनगर प्रतिनिधि शशांक दुबे ने माननीय मुख्यमंत्री का स्कूल चलो अभियान के लिए आभार प्रकट किया व कहा कि कोविड के बाद वापस स्कूल भेजा जाना सराहनीय है तथा इसका उद्देश्य शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षा प्रदान करना होना चाहिए।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम कहा कि बच्चे का ज्यादा से ज्यादा नामांकन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईट भट्टों में काम करने वाले बच्चों को भी विद्यालय तक लाना है इस पर टारगेट किया जाना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की जितनी भी योजनाएं हैं उनका उद्देश्य यही है कि बच्चे स्कूल तक आए व उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए । उन्होंने कहा कि जितने बच्चे का नामांकन पिछले साल हुआ था उसने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा ड्रॉपआउट दर को कम किया जाए। उन्होंने यह भी कहा की क्लास रूम उपस्थिति में जेंडर रेशियो बराबर होना चाहिए।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने जनपद कुशीनगर में शिक्षा विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि कुल 2464 परिषदीय विद्यालयों में 300 से ज्यादा विद्यालयों में मनरेगा के तहत बाउंड्री वॉल लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी विद्यालयों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय को सुंदर बनाए जाने के अभियान की भी बात की और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की भी जरूरत है। पोषण वाटिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पौष्टिक पौधारोपण को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने निजी विद्यालयों में 25% गरीब बच्चों के निशुल्क नामांकन की चर्चा की। जिला स्तरीय स्कूल चलो अभियान में उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, सदर सी0 ओ0 कुंदन कुमार सिंह, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी पडरौना देव मुनि शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रधानसंघ कुशीनगर संतोष मणि त्रिपाठी, आशुतोष पाण्डेय, राजेश गुप्ता,विकास तिवारी, वेद त्रिपाठी, संग्राम सिंह यादव,मुकेश सिंह,सत्यवान सिंह, अनिल मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षा अधिकारी कुशीनगर, जिला नोडल अधिकारी स्कूल चलो अभियान अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरे कृष्ण पाण्डेय ने किया।

संबंधित खबरें
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण

यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…

तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी

कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking