News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर महोत्सव के अंतर्गत लगातार तीसरे वर्ष आयोजित हुई प्रतियोगिता

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Nov 23, 2023 | 5:52 PM
397 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर महोत्सव के अंतर्गत लगातार तीसरे वर्ष आयोजित हुई प्रतियोगिता
News Addaa WhatsApp Group Link
  • ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध कराता है महोत्सव : विनय राय

कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ में गुरुवार को कुशीनगर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विराट चौहान प्रथम, देवानंद चौहान द्वितीय व सत्या चौहान तृतीय स्थान पर रहे। विजेता तैराकों को मेडल व नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

अब पूर्वांचल महोत्सव बन चुके कुशीनगर महोत्सव का शुभारंभ उक्त ग्राम पंचायत के बहुरिया टोला स्थित हनुमान सरोवर मे आयोजित तृतीय जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता से हुई। 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता के छह हिट राउंड में 36 तैराकों ने भाग लिया। इसमें बेस्ट टाइमिंग वाले छह तैराकों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। सत्या चौहान ने 1 मिनट 32 सेकेंड में निर्धारित दूरी तय कर प्रथम स्थान, देवानंद चौहान ने 1 मिनट 32 सेकेंड व 14 माइक्रो सेकेंड में द्वितीय स्थान व सत्या चौहान ने 1 मिनट 38 सेकेंड व 25 माइक्रो सेकेंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार पाने वाले सूरज यादव, शिवम सिंह व अमन प्रजापति ने क्रमश: 1 मिनट 39 सेकेंड46 माइक्रो सेकेंड, 1 मिनट 39 सेकेंड 79 माइक्रो सेकेंड व 1 मिनट 47 सेकेंड 91 माइक्रोसेकेंड का समय लिया। स्थानीय तैराक अंशु कुमार, अनूप राजा व प्रदीप को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। शिक्षक व पत्रकार नित्यानंद पांडेय व अभिषेक निर्णायक की भूमिका में रहे। खिलाड़ियों को आयोजक विनय राय, पत्रकार दिनेश तिवारी भोजपुरिया, संजय सिंह व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड ने पुरस्कृत किया। आयोजक श्री राय ने कहा कि कुशीनगर महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध कराता है। धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त तैराकी, हाकी, बालीवाल, कुश्ती, मैराथन, साइकिल रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करता है ताकि वह देश स्तर पर नाम रोशन करें। राजकुमार गिरी व राजन सिंह ने संयुक्त रुप से संचालन किया।

इस दौरान दिनेश तिवारी भोजपुरिया, संजय सिंह, महंत नारायण दास, हरिदास, प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड, ब्रजेश गुप्ता, नन्दलाल चौहान, ओमप्रकाश जायसवाल, मनीष राय, राजू जायसवाल, रामू गोंड, रमेश गोंड, अशोक पटेल, पंकज वर्मा, प्रमोद चौहान, जयप्रकाश वर्मा, नन्दू वर्मा, मृत्युंजय सिंह, मनीष गुप्ता, सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, रामनरेश लाल श्रीवास्तव, बैरिस्टर प्रसाद, सौरभ मिश्र, नागेंद्र वर्मा, भरत पटेल, टिकू वर्मा, करन पटेल, ब्रजेश मेहता आदि मौजूद रहे।

Topics: तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking