Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 11, 2023 | 10:37 PM
582
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
महराजगंज । आनंद नगर कस्बे के आधारशिला वृद्ध आश्रम परिसर में यू .पी टी.बी संवाददाता व अधिवक्ता भानु प्रताप तिवारी कुछ दिनों पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें चिकित्सकों ने बी.आर.डी.मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था . चिकित्सकों द्वारा हुई जांच में सामने आया कि इंसेफेलाइटिस वायरस से संक्रमित है .
7 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पत्रकारिता जगत में उनके कार्यो को याद करते हुए, अधिवक्ता, पत्रकार और ससमाज सेवियों ने उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान अजीत मणि त्रिपाठी ,रामशरण गुप्ता ,सर्बानंद मिश्रा ,अमृत पाण्डेय,राज देव यादव ,राहुल पाण्डेय ,प्रदीप कटिहार ,अश्वनी त्रिपाठी,जय भारत ,विक्की अग्रहरी ,विक्रांत अग्रहरी ,शुभम ,नवीन सोनकर ,अमित अग्रहरी ,रजनीश पाण्डेय ,शिवम जायसवाल व सेंकड़ों लोग मौजूद रहें !