Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 9, 2023 | 6:18 PM
714
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। फाजिलनगर स्थित महावीर इंटर कालेज में चल रहे अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिल्ली चैलेंजर्स व मेजवान आजाद स्पोर्टस फाजिलनगर के बीच खेला गया। दिल्ली के टीम ने 7 विकेट से फाजिलनगर को हराकर मैच जीत लिया।
दिल्ली के खिलाड़ी अनुरित सिंह को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मिला जिसें 5 हजार रूपया नगद प्रदान किया गया जबकि मैन आफ दी सिरीज फाजिलनगर के प्रशांत श्रीवास्तव को मैन आफ दी सिरीज का पुरस्कार मिला जिसे हीरो मोटोकार्प पडरौना के मालिक अजय गुप्ता ने हीरो बाइक प्रदान किया। विजेता टीम को एक लाख रूपया का तथा उप विजेता को 60 हजार रूपये का पुरस्कार पूर्व रिटायर जिला जज यूवी मिश्रा ने प्रदान किया।
इस दौरान सेवा निवृत एआरटीओ अजय त्रिपाठी, अध्यक्ष सत्रुमर्दन प्रताप शाही, अभय त्रिपाठी, राजन शुक्ला, रामानुज पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।
Topics: फाजिलनगर