Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 6, 2025 | 5:20 PM
269
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। अवध शुगर मिल एंड एनर्जी लिमिटेड की यूनिट न्यू इंडिया शुगर मिल ढाढा द्वारा एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए लगभग 49 एकड़ जमीन बीते वर्ष 2009 मे ढाढ़ा क्षेत्र के हरपुर के 178 किसानो की 14-67 हेक्टेयर भूमि को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया है। जहां लगभग 88 किसानों ने अपनी भूमि का मुआवजा लेकर भूमि खाली कर दिया है।
वहीं 90 किसानो ने उच्च न्यायालय मे अपील दाखिल कर अपनी जमीन देने से मना किया था। लेकिन 2022 मे हाईकोर्ट ने किसानो की अपील को खारिज कर चीनी मिल के पक्ष मे फैसला दे दिया। अधिकतर किसान उस जमीन पर आज भी कब्जा किए हुऐ है। जिससें एथनाल फैक्ट्री मूर्त रुप नही ले पा रही है। पिछले वर्षों से ही कई बार प्रशासन से किसानो की वार्ता बेनतीजा रही।इधर लगातार जिला एवं तहसील प्रशासन गांव में पहुंच किसानों से वार्ता कर रही है लेकिन वार्ता सकारात्मक नहीं हो सका। जहां बीते दो दिसंबर 2024 को प्रशासन द्वारा अधिग्रहित भूमि को न्यू इंडिया शुगर मिल को कब्जा दिलाने गया तो किसानों ने जमकर विरोध किया और भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध ढाढा बुजुर्ग के हरपुर के किसान अजीत यादव व 29 अन्य द्वारा प्रदेश सरकार व दो अन्य के विरुद्ध उच्च न्यायालय प्रयागराज में याचिका दाखिल किया गया था जिसपर 11 मार्च 2025 को वादी अजीत व अन्य की याचिका खारिज करते हुए 24 जून 2008 को घोषित प्रतिकर की राशि को भूमि अध्यापित अधिकारी देवरिया के कार्यालय से प्राप्त करने को निर्देशित किया।
लेकिन अभी तक किसानों ने उक्त भूमि को खाली नहीं किया जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह को पुनः किसानों से वार्ता कर भूमि खाली करने की वार्ता करने को निर्देशित करने पर जहां मंगलवार को उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह व राजस्व टीम के साथ हरपुर गांव पहुंच किसानों से वार्ता किया और कहा कि आप सभी की जमीनें अधिग्रहण हो चुकी है आप सभी अनावश्यक रूप से विरोध ना करें।जहां किसानों ने अपनी सहमति देने के लिए विचार विमर्श कर दो दिन का का समय मांगा है।
इस दौरान लेखपाल संजीवन मिश्र,रामेन्द्र तिवारी,संजय सिंह,सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Topics: हाटा