News Addaa WhatsApp Group link Banner

दहेज हत्या की घटना में वांछित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Jul 19, 2025 | 7:00 PM
88 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

दहेज हत्या की घटना में वांछित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियो के एंव वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान मय टीम ने दहेज हत्या मे वांछित चल रहे.

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : खनन विभाग का अवैध खनन पर देर रात...

03 वांछित अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0अ0सं0 418/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट को दोपहर हरिटोला से ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र60वर्ष,किशन विश्वकर्मा उम्र 31वर्ष ,ज्ञांती देवी उम्र 55वर्ष निवासी वार्ड नं 24हरिटोला हाटा कुशीनगर को हरिटोला से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गयी।बीते साल 14दिसम्बर 2024 आरोपियों की बहु रेनू शर्मा ने घर में फांसी का फंदे पर झुलता हुआ शव मिला था।जिस पर मृतका की पिता रामधारी शर्मा जो कसया कुशीनगर नगरपालिका के वार्ड नं एक लम्बीबाई नगर ने तहरीर देकर दहेज के लिए उत्पीड़न व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बीते आठ माह बाद पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहा से देरशाम जेल भेज दिया गया।

इस गिरफ्तारी के दौरान नगर चौकी इंचार्ज संदीप सिंह,हे0का0 इरफान सिद्दकी, का0 डब्लू कुमार ,राहल सिंह,म0का ज्योति कुमारी मौजूद रहे।

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking