Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 10, 2025 | 8:26 PM
33
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । बिजली चोरी और बकाया बिल न जमा करने वालों पर विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को गुरवलिया विद्युत उपकेंद्र के जेई यशवंत कुशवाहा के निर्देश पर टीम ने ग्राम मछरियां दलजीत कुँवर में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया।
टीम ने बिजली चोरी करते पाए गए लोगों पर जुर्माना भी लगाया। जेई कुशवाहा ने उपभोक्ताओं से हर महीने समय से बिजली बिल जमा करने और बड़े बकायेदारों को किश्तों में बकाया चुकाने की अपील की।
कार्रवाई में लाइनमैन बाबू राजन सिंह, अजय कुशवाहा, सूरज, राजू, प्रमोद, हरेंद्र, अभिषेक शाही, रमेश, छांगुर और बरकत शामिल रहे।
Topics: तुर्कपट्टी