Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 19, 2025 | 7:58 PM
161
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा के तहसील सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी मोहम्मद जफर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस सहित अन्य मामलों के कुल 22 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिसमें 3 मामलों का मौके से समाधान करा दिया गया। शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मोहम्मद जफर की अध्यक्षता एवं तहसीलदार महेश कुमार की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व, भूमि पैमाइश, पुलिस एवं अन्य मामलों से संबंधित कुल 22 मामले अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हुए जिसमें सुनवाई उपरांत कुल 3 मामलों का मौके से निस्तारण करा दिया गया, अन्य 19 अवशेष प्रार्थना पत्रों को समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस, राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा