कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र कसया व विधानसभा फाजिलनगर में राष्ट्रीयपर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर फाजिलनगर, काजीपुर, अमवा, पिपराकनक, पटहेरिया, करमैनी बाजार, भेलयां, तुर्कपट्टी, झनकौल आदि दर्जनों गांवों को दौराकर लोगों के साथ राष्ट्रीयपर्व का जश्न मनाया व गणतंत्र दिवस की बधाई दिया। स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जानों को कुर्बान करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश किया।
लोगों से वार्ता करते हुए
जिला सचिव चौधरी शमसुल होदा ने कहा कि गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आम आदमी के जीवन में शामिल हो जाये। गणतंत्र कोई ऐसी मशीन नहीं है कि हमारे सोये रहने व आंखें मूंदे रहने के बावजूद अपने आप चलती रहेगी और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को हमें मुहैया कराती रहेगी। इसके लिए हमें अपने आप से पूछना होगा कि गणतंत्र को समृद्ध व सुदृढ़ बनाने के लिए हमने क्या योगदान किया है।
इस अवसर पर असलम अली,रियाजुद्दीन सिद्दीकी, मंसूर असलम, चंद्रप्रकाश, अमरनाथ, दिलशाद सिद्दीकी, परवेज आलम, गणेश कुमार, मनोज कुमार, संजय प्रसाद, नूरशेर, मुमताज, असरार अहमद, रघुनाथ, भगत सिंह, संतोष कुमार, नरेश कुमार, सत्यपाल, कपिल शर्मा, विवेक सिंह, इम्तेयाज आदि लोग मौजूद रहे।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…