कसया/कुशीनगर ।कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड फाजिलनगर अंतर्गत एक जर्जर हो चुके सड़क मार्ग क़ो दुरुस्त कराने क़ो लेकर क्षेत्र के समाज सेवी शिया शरण पाण्डेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा मार्ग क़ो दुरुस्त कराने की मांग किया है l किए गये शिकायती पत्र में समाज सेवी श्री पाण्डेय ने दर्शाया है कि विकास खण्ड फाजिलनगर अंतर्गत लाला गुरवलिया के शेख टोला सड़क मार्ग बेहद दयनीय अवस्था में खराब हो चुकीं है, जिसके कारण आने जाने वाले लोगो के लिए कॉफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l
जिसको लेकर डिघवापट्टी से लेकर शेख टोला तक का मार्ग ठीक कराने की मांग मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से ऑनलाइन आवेदन किया है l उक्त के संदर्भ में ग्राम्य विकास विभाग,परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभीकरण क़ो भी अवगत कराया है l
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…