जौरा बाजार/कुशीनगर। फ़ाज़िलनगर विकास खंड के गांव सरैयामहंथ में बृहस्पतिवार को साढ़े ग्यारह बजे पहुचे कमिश्नर अनिल ढींगरा ने किया पौधरोपण |
मियावाकी विधि के द्वारा सरैयामहंथ पट्टी गांव में नदी किनारे ग्राम सभा की भूमि पर आठ हजार सात सौ पौधे लगाये जाने हैं | जिसका शुभारम्भ गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने पौधारोपण कर किया साथ ही जिलाधिकारी रमेश रंजन सीडीओ गुंजन द्विवेदी एसडीएम रत्ननिका श्रीवास्तव ने भी पौधरोपण किया | कमिश्नर ने बताया की मियावाकी वनीकरण विधि की विशेषता यह हैं की इसके लिए काफ़ी कम जगह की आवश्यकता होती है | पौधे अधिक मात्रा में आकशीजन उत्पन्न करते है |
खाली स्थान और सघन पौधों की वृद्धि को बचाने के लिए पौधों को बहुत करीब से बोना चाहिए इस प्रक्रिया में पौधों की बृद्धि दस गुना अधिक तेजी से होती हैं और बनस्पति समान्य से तीस गुना अधिक सघन पाये जाते हैं. मियावाकी पद्धति के अनुसार ऐसे जंगल को कम से कम तीन साल तक विशेष देखभाल की आवश्यकता होती हैं उसके बाद परितंत्र ,(पौधें )आत्म निर्भर हो जाते है | उन्होंने ने वहा मौजूद ग्रामीणो से पौधे लगाने की भी अपील की |
इस दौरान तहसीलदार नरेन्द्र राम, बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति, एडीओ पंचायत अनिरुद्ध सिंह एपीओ मनरेगा वसीम रजा, डीएफो अनिल कुमार श्रीवास्तव, सचिव राजकिशोर राय, सचिव सिबू राय,लेखपाल सन्नी गुप्ता, नन्दलाल पाठक, ब्रजेश मणि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा, राजेंद्र गुप्ता, विवेक कुशवाहा, हरेन्द्र गुप्ता, लल्लन यादव राजकुमार प्रजापति लवकुश गोंड देवव्रत आदि ग्रामीण मौजूद रहे |
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…