Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 31, 2023 | 7:41 PM
674
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । नगर पंचायत फाजिलनगर अंतर्गत नगर के हास्पिटल मार्ग पर सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन पावा शापिंग कॉम्लेक्स का छत ढलाई के बाद अगले दिन जगह- जगह टूटने व छत में दरार आने की पर नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही ने मौके पर जांच कर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियो पत्र लिखने को कहा।
नगर पंचायत क्षेत्र की विकास व नगर वासियो को रोजगार व व्यवसाय के उद्देश्य से पावा शॉपिंग काम्प्लेक्स के नाम दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। विदित हो कि दो वर्ष पूर्व नगर पंचायत के तत्कालीन प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने लाटरी के माध्यम से उक्त काम्प्लेक्स में निर्मित होने वाले लगभग 28 दुकानों का विभिन्न लोगो के नाम 25 वर्षो के लिये आवंटन किया था। दुकान पाने वालों ने आरोप लगाया है कि आवंटन के समय सभी आवंटित दुकानदारों से छः-छः लाख रुपयेजमा भी करा लिये गये l
एक साल के भीतर दुकान तैयार करने के साथ -साथ बिभिन्न सुविधाएं देने की भी बात कही गयी, लेकिन दो वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद बुधवार की रात्रि कार्यदायी संस्था द्वारा आनन -फानन में कॉमपलेक्स के दुकानों के छत की मानक के विपरीत ढलाई करा दिया गया। गुरुवार को छत की ढलाई देखने के लिए उपर छत पर चढ़े तो छत की ढलाई में जगह जगह गिट्टियां उखड़ी हुई मिली तथा लिंटर में दरार भी पड़ गया है। इसके बाद लाभार्थी दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शाही मौके पर पंहुचे तथा छत की ढलाई के खामियों को देखा, जिस पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सभी को आश्वस्त किया और कहा कि छत के ढलाई का कार्य सही नहीं हुआ है है, छत कभी भी गिर सकता हैl कई जगह छत धँस गया है। इसके दोषी बख्शे नहीं जायेंगे। इसके के खिलाफ नगर पंचायत डीएम से लेकर सभी उच्चाधिकारियो को पत्र लिखकर कार्यदायी संस्था पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया जाएगा ।