कसया/कुशीनगर । फाजिलनगर नगर पंचायत की लोकप्रिय जनता ने चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को स्वीकार कर पार्टी प्रत्याशियों को नकारते हुए जो जनादेश मुझे दिया है, मैं उनका सम्मान करते हुए नगर पंचायत का चतुर्दिक विकास करूँगा,और फाजिलनगर नगर पंचायत को जनपद व प्रदेश में विशेष पटल पर स्थापित करूँगा ।
उक्त बातें नगर पंचायत फाजिलनगर के प्रथम नवनिर्वाचित निर्दल,नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही उर्फ़ बबुआ ने न्यूज़ अड्डा के साथ वार्ता में कही। उन्होंने आगे कहा कि फाजिलनगर की जनता ने हमें जिस विश्वास व उमीद के साथ चुनी है, मैं उनका सम्मान करता हूँ, और उनके विश्वास व उमीद पर खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करूँगा तथा हर पात्र व्यक्तियों तक जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना मेरा संकल्प है । सड़क, नाली खड़ंजा, शुद्ध पेय जल सहित जनहित में हर सुविधाओं का निर्माण कार्य के साथ -साथ यहाँ की स्वच्छता नगर पंचायत के विकास की पहचान होगीl नगर पंचायत फाजिलनगर विकास का बनेगा उत्तम मॉडल l
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…