कसया/कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के पांडेय बरदहा गांव में आयोजित दुक्की नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में छठियांव ने अशोगवा को हराया।
छट्ठियाव ने टास जीत कर पहले गेंद बाज़ी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अशोगवा की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना कर 208 का लक्ष्य दिया। जबाब में उतरी छट्ठियाव की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 208 रन बना कर जीत दर्ज की। जिसमें बल्लेबाज मजीद शेख ने 136 रन व 72 रन राजा शेख ने 72 रन बनाए। प्रतियोगिता का शुरुआत मुख्यअतिथि जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भाजपा सुशील शर्मा व प्रदीप ओझा द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हुआ। श्री शर्मा ने कहा कि खेल से सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है। हमें खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। आभार कमेटी उपाध्यक्ष आर्यन शर्मा ने व्यक्त किया।
इस दौरान कमेटी के विकास पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, आर्यन शर्मा, राजा पाण्डेय, चंदन शर्मा, नवनीत पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संजय खरवार, अंकित, कुनाल, विपिन, सूरज, सुनील, पंकज, रवि, विष्णु, विशाल, शिवम, निखिल,आकाश, अमजद अंसारी, राजा, माजिद, सौरभ, यशवंत, सलाउद्दीन, राजन, मनीष, मुस्ताक, हरिकेश और अशोगवा के खिलाड़ी शिवा कुमार,वीरू राय, गुलाब नबी, जय सिंह, देवा कुमार, प्रभास कुमार, अख्तर अंसारी, राहुल कुमार, विशाल सिंह, रामानंद, टाइगर कुमार आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…