कसया/कुशीनगर। समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सोच रखने वाले लोगों व राजनीतिक दलों की एकजुटता जरूरी हैl जिला कुशीनगर के विधानसभा फाजिलनगर (332) से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार सर्वसमाज के चहेते सपा नेता कलामुद्दीन ने मीडिया से भेंटवार्ता के दौरान कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही संविधान की रक्षा व लोकतंत्र की मजबूती संभव है। मा० अखिलेश यादव की सोच व नीति ही साम्प्रदायिक व फासिस्टवादी ताकतों को धाराशायी कर सकती है।
उत्तरप्रदेश में व्याप्त घोर जनविरोधी, साम्प्रदायिक, अलोकतांत्रिक व फासिस्टवाद को समाप्त करने के लिए मा० अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सोच रखने वाले लोगों व राजनीतिक दलों की एकजुटता जरूरी है। समाजवादी विजय यात्रा के दौरान मा० अखिलेश यादव को मिल रहा जनसमर्थन फासिस्टवादी सत्ता के परिवर्तन का जनादेश है। उत्तरप्रदेश की जनता ने अपार बहुमत के साथ मा० अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है।
इस दौरान सपा जिला सचिव चौधरी शमसुल होदा, डॉ० नन्दू गुप्ता, विक्रम आर्य, मंगरु चौहान, आफ़ताब आलम, गुलाब चौहान, जुनैद आलम, इंजी० परवेज आलम, इंजी० आफ़ताब आलम, अखिलेश मद्धेशिया, राजन निषाद, उमैर, दुखी पासी, गुड्डू मास्टर आदि समाजवादी नेता मौजूद रहेl
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…