कसया/कुशीनगर। परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों के लिए नई शिक्षा नीति किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समवेत कार्यशाला से शिक्षा जगत में एक नए उत्साह का सूत्रपात हुआ है।आने वाले समय में यह प्रयोग प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ साबित होगा।उक्त बातें फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा।वह बेसिक शिक्षा परिषद तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त रेडिनेस कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।
मंगलवारवार को फाजिलनगर ब्लाक के 164 रेडिनेस नोडल शिक्षकों तथा 218 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के ई सी सी ई( अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन) की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे विधायक ने कहा कि एक अप्रैल 2022 के नवींन सत्र से प्रदेश में प्री प्राइमरी की कक्षाएं संचालित किए जाने की संभावना है।ऐसे में देश के शिक्षा व्यवस्था की नींव को मजबूत करने को लेकर हमें इस शैक्षिक योजना को मूर्त रूप देने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। एक सतत प्रयास देश की समृद्धि को मजबूती देगा। संयुक्त कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बीईओ दयानन्द चन्द ने कहा कि उपरोक्त कार्यशाला पूरे प्रदेश में संचालित है।निश्चित ही यह प्रयोग देश की शिक्षा व्यवस्था को एक नया आयाम देगा।आवश्यकता है विभागीय योजनानुसार हम अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें।प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में साथी शिक्षकों,शिक्षमित्र गण के साथ अपना अनुभव साझा करें। कार्यशाला में सीडीपीओ राजेश मिश्र,एसआरजी रामप्रकाश पांडेय,नागेश्वर दुबे,अमर सिंह,अरुण राय, तस्लीम अंसारी,ज्ञान प्रजापति ने भी सम्बोधित किया।संचालन एआरपी शम्भू सिंह तथा आरती दुबे ने किया।
आगन्तुक गण का स्वागत प्राथमिक व जूनियर संघ के शिक्षक नेता विद्यासागर पांडेय,फरहद अली,रामेश्वर सिंह,ओमप्रकाश ने किया।इस दौरान दिनेश सिंह,प्रियंका राय,कुसुम द्विवेदी,अंकित दुबे,मनीष यादव,शालिनी यादव, अंकित यादव, क्रांति किरण सिंह,इम्तियाज अली,जितेंद्र सिंह,मिथिलेश त्रिपाठी,रवि राय इस दौरान अन्नपूर्णा पांडेय,मल्लिका राय, मनोज सिंह,अखण्ड प्रताप शाही,शोभा देवी, रमावती शाही,संजय शुक्ला अमरेश राय,आदि शिक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…