कसया/कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र फाजिलनगर के विभिन्न गांवो परसौनी ,पांडेय पट्टी बरदहा जोगिया आदि के सैकड़ो ग्रामीणों ने विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा से मिलकर फाजिलनगर से परसौनी मार्ग की पुनर्निर्माण करवाने की मांग का ज्ञापन दिया l विधायक श्री कुशवाहा ने उक्त मार्ग को जल्द निर्माण कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया l
ग्रामीणों का कहना था कि उक्त मार्ग फाजिलनगर सहित दर्जनों गांवों का मुख्य मार्ग हैl इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों ग्रामीण और स्कूली छात्र छात्राओं का आवागमन होता हैl यह मार्ग बड़हरा और कट्या मार्ग को भी जोड़ता है,लेकिन वर्षों से यह रास्ता टूट फुट क़र गढ्ढो में तब्दील हो चुका है, जिससे निवासी राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l
इस दौरान जय प्रकाश सैनी, अमित मिश्रा,रिंकू,पंकज संतोष,राहुल आदि सहित कॉफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…