Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 3, 2023 | 6:21 PM
777
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र फाजिलनगर के विभिन्न गांवो परसौनी ,पांडेय पट्टी बरदहा जोगिया आदि के सैकड़ो ग्रामीणों ने विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा से मिलकर फाजिलनगर से परसौनी मार्ग की पुनर्निर्माण करवाने की मांग का ज्ञापन दिया l विधायक श्री कुशवाहा ने उक्त मार्ग को जल्द निर्माण कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया l
ग्रामीणों का कहना था कि उक्त मार्ग फाजिलनगर सहित दर्जनों गांवों का मुख्य मार्ग हैl इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों ग्रामीण और स्कूली छात्र छात्राओं का आवागमन होता हैl यह मार्ग बड़हरा और कट्या मार्ग को भी जोड़ता है,लेकिन वर्षों से यह रास्ता टूट फुट क़र गढ्ढो में तब्दील हो चुका है, जिससे निवासी राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l
इस दौरान जय प्रकाश सैनी, अमित मिश्रा,रिंकू,पंकज संतोष,राहुल आदि सहित कॉफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।
Topics: फाजिलनगर