Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 31, 2022 | 6:55 PM
624
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत सोमवार को चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय मय पुलिस टीम एवं एस बी बी के जवानो के साथ सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया। चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाये रखने, चुनाव आयोग एवं कोरोना नियमों का पालन करने, सैकड़ो की संख्या में एसएसबी एवं पुलिस जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में हेड कांस्टेबल विजली सिंह, आरक्षी अभिषेक राय, आरक्षी विलाश यादव,के साथ भारी सख्या में पैरामिलिट्री फोर्स,मय पुलिस टीम मौजूद रही।
इस दौरान चौकी प्रभारी धनन्जय राय ने लोगों से कहा कि आप लोग बिना किसी लोभ और दबाव में आए निडर होकर निष्पक्षता के साथ मतदान करें। यदि कोई मतदान को लेकर किसी को धमकाए, दबाव बनाए अथवा प्रलोभित करे तो पुलिस को सूचित करें।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़