कुशीनगर । आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत शनिवार को चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय मय पुलिस टीम द्वारा सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में पैदल मार्च किया गया।पैदल मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया। चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाये रखने, चुनाव आयोग एवं कोरोना नियमों का पालन करने, के लिये पुलिस जवानों ने कस्बा में पैदल मार्च किया।
यहाँ बता देना लाजमी होगा की चुनाव डियूटी में बाहर स्थानीय फोर्स को चले जाने से बड़ी मशक्कत कर लगातार चौकी क्षेत्र में चलते रहने वाले चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय को जैसे ही फोर्स वापस आयी की शनिवार को काफी एक्शन मुड़ में नजर आए, मदिरा के दुकानों के साथ -साथ चीखना,होटलों की सघन चेकिंग किया,तो वही बिना नम्बर की दो पहिया चार पहिया वाहनों की कागजातों की पड़ताल किया। जिससे मदिरा सेवको में हहाकार मच गई ।पैदल मार्च में हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर वर्मा, आरक्षी वीरेन्द्र सिंह,आरक्षी अभिषेक राय, आरक्षी रितेश यादव, आरक्षी सन्दीप यादव, आरक्षी पंकज, आरक्षी वीरेंद्र गुप्ता, आरक्षी विलाश यादव,के साथ भारी सख्या में मय पुलिस टीम मौजूद रही।
इस दौरान चौकी प्रभारी धनन्जय राय ने लोगों से कहा कि आप लोग बिना किसी लोभ और दबाव में आए निडर होकर निष्पक्षता के साथ मतदान करें। यदि कोई मतदान को लेकर किसी को धमकाए, दबाव बनाए अथवा प्रलोभित करे तो पुलिस को सूचित करें।
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…