Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 5, 2025 | 9:02 PM
530
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव झांगा बाजार में मां के डाट डपेट से गुस्सा होकर नाबालिग घर छोड कर भागी, परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लडकी को बरामद कर परिजनों को सौपी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव झांगा बाजार निवासी ममता देवी रविवार सायंकाल अपने नाबालिग लड़की संजना को डाट दिया जिससे वह आक्रोशित होकर घर से भागकर बगल के घर रात में रही और भोर में भी वहां से कही चली गयी। परिजन तलाश किए मगर नही मिली।
ममता देवी ने सुबह प्रभारी कोतवाल मंगेश मिश्र को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। प्रभारी निरीक्षक ने त्वरित उपनिरीक्षक राजू यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम के जांच पड़ताल में, संजना के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कप्तानगंज से बरामद कर परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।इस दौरान का0 सुधीर कुमार यादव, जितेन्द्र यादव म का बंदना श्रीवास्तव मौजूद रही।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा