कुशीनगर। जिले की तमकुहीराज पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात तस्कर प्रेम तिवारी को दबोच लिया। गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी बिहार भागने की फिराक में लतवा चट्टी नहर के रास्ते सड़क किनारे वाहन का इंतज़ार कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक अवनीश कुमार सिंह की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने मुखबिर की सटीक सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर आरोपी को मौके से धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपी प्रेम तिवारी पुत्र गोरख तिवारी, निवासी ग्राम नवादा परसौना, थाना उच्चका गाव, जनपद गोपालगंज (बिहार) का निवासी हैं। जिसका लंबा अपराधिक इतिहास है ,मु0अ0सं0 141/2024 धारा 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट, थाना तमकुहीराज, मु0अ0सं0 80/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0, धारा 307, 419, 420, 467, 468, 471, 472 भादवि, थाना तमकुहीराज, मु0अ0सं0 82/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना तमकुहीराज।, मु0अ0सं0 428/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0, धारा 307/429 भादवि, थाना कप्तानगंज में पहले से दर्ज है।
यहां बताना लाजमी होगा कि इस कामयाबी को दिलाने ने तमकुहीराज थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी डीबनी बंजारावा अवनीश कुमार सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार साहनी,आरक्षी प्रमोद सरोज,आरक्षी रविकान्त की भूमिका अहम रही।
बोली पुलिस…!!
थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने इस संवाददाता को बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधी गिरोहों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
चौकी प्रभारी डीबनी बंजारावा अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने बिना देरी किए कार्रवाई की और आरोपी को बिहार सीमा पार जाने से पहले ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
तमकुहीराज पुलिस की यह कार्रवाई अपराध के खिलाफ सख्त अभियान की एक और मजबूत कड़ी मानी जा रही है।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…