News Addaa WhatsApp Group

Gandak River News Kushinagar/कुशीनगर: गण्डक उफनाई खड्डा क्षेत्र के नदी पार बसे गांवों में जलभराव, घरों व रास्तों में भरा पानी

Sanjay Pandey

Reported By:

Aug 2, 2022  |  6:59 PM

721 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Gandak River News Kushinagar/कुशीनगर: गण्डक उफनाई खड्डा क्षेत्र के नदी पार बसे गांवों में जलभराव, घरों व रास्तों में भरा पानी
  • नदी में 3.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, नेपाल के पहाड़ी इलाकों पर भारी बारिश के बाद बढ़ा पानी
  • रेता क्षेत्र के गांवों में बाढ़ के पानी से जन जीवन अस्त-ब्यस्त
  • नदी भैसहां गेज पर मंगलवार दोपहर चेतावनी बिन्दु पार कर खतरे के निशान से मात्र 16 सेंमी बह रही नीचे

खड्डा/कुशीनगर। वाल्मीकि नगर बैराज से गंडक नदी में मंगलवार की दोपहर 2 लाख 86 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद शाम 4 बजे 3 लाख, 10 हजार 600 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। इससे चलते खड्डा के नदी पार बसे आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया। सभी गांव व आने- जाने के रास्ते पानी से चारों तरफ से घिर गये हैं। लोगों के घरों में पानी भर जाने से बुजुर्ग, बच्चों सहित परिवार व जानवरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना पर डीएम एस. राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मंगलवार को मातहतों के साथ नदी के कटान से प्रभावित महदेवा गांव का दौरा किया। बाढ़ को देखते हुए उन्होंने बंधो की निगरानी के लिए सभी को सजग रहने व प्रभावित परिवार के लिए तत्पर रहने को कहा है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से...

सोमवार से वाल्मीकि गण्डक बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने का सिलसिला मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा। वाल्मीकि नगर बैराज से मंगलवार की सुबह सात बजे कुल डिस्चार्ज 2,70,400 क्यूसेक था। दोपहर 12 बजे बढ़कर 2,86,800 तो शाम 4 बजे 3,10,600 तक पहुंच गया। इससे भैंसहा गेज स्थल पर चेतावनी बिन्दु को पार कर खतरे के निशान से 16 सेंमी नीचे बह रही है। इससे नदी पार बसे गांवों में पानी बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले मरचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, हरिहरपुर, नरायनपुर ,सालिकपुर , महदेवा आदि गांव के लोगों के घरों व आसपास पानी बढ़ने से सहम गए हैं। मरचहवा गांव के ग्राम प्रधान इजहार अंसारी, हरिहरपुर प्रधान नरसिंह पाशवान, नरायनपुर के प्रधान पति हिरामन, शिवपुर प्रधान प्रतिनिधि राजू अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव पानी से घिर गया है। घरों में घुटने तक पानी भरा हुआ है। घरों में रखे अनाज आदि को मचान पर रखकर सुरक्षित किया गया है। आम लोगों व पशुओं को चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। सभी रास्ते पानी से भरे हुए हैं। लोग जहरीले सांप व जीवजंतुओं के भय से सहमें हुए हैं। बताया कि यदि स्थिति इससे भी बढ़ती है तो लोगों को नाव के द्वारा सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर ले जाया जाएगा। गांव निवासी नन्दू, जवाहिर, लालू भगत सहित ग्रामीणों ने विधायक विवेकानंद पाण्डेय सहित प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा है कि रेता वासियों के मुस्किल की घड़ी में हर संभव मदद व सुरक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी सहित तहसील प्रशासन से वार्ता कर हर संभव मदद को कहा गया है।

——————–Update—————————

Gandak Barrage Valmikinagar

Date – 02/08/2022 Time 06:00 PM
U/S Level – 360.00ft
D/S Level – 358.10ft
D/S Discharge 3,17,600cusecs

संबंधित खबरें
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण

यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…

तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी

कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking