Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 10, 2025 | 12:37 PM
1814
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। दिनदहाड़े हुए मुठभेड़ में एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने न केवल तीन शातिर पशु तस्करों को घायल हालत में दबोच लिया, बल्कि 26 गौवंश से भरा कंटेनर, तीन अवैध तमंचे और असलहा भी बरामद कर लिया।
ऐसे फंसे तस्कर
एडीजी गोरखपुर जोन और डीआईजी गोरखपुर रेंज के निर्देशन, एएसपी निवेश कटियार व सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना पटहेरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर से बड़ी संख्या में गौवंश बिहार ले जाया जा रहा है।
बलुआ शमशेर शाही के पास घेराबंदी के दौरान जब पुलिस ने कंटेनर रोका तो उस पर सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी फायरिंग में तीन तस्कर घायल होकर गन्ने के खेत में गिर पड़े और मौके पर दबोच लिए गए।
बताते चलें कि घायल ,गिरफ्तार तस्करों की पहचान जब्बार पुत्र शरीफ लौहार, निवासी आगरा – पहले भी गौकशी व आर्म्स एक्ट में आरोपी,फैजान पुत्र बाबू कुरैसी, निवासी रामपुर – पशु क्रूरता अधिनियम में आरोपी,नईम पुत्र रईस अहमद बंजारा, निवासी रामपुर – आर्म्स एक्ट में आरोपी के रूप में हुआ है।
पूछताछ में तीनों ने कबूला कि वे एक संगठित गिरोह से जुड़े हैं, जो अलग-अलग जनपदों से गौवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर बिहार ले जाते हैं और वहां वध कर अवैध कमाई करते हैं।
बरामदगी की लिस्ट में 26 राशि गौवंश,कन्टेनर ट्रक (UP21ET9916),3 तमंचे .315 बोर, 6 जिन्दा व 6 खोखा कारतूस ,लकड़ी का ठीहा, बांका,₹2000 नकद और एक एंड्रायड मोबाइल शामिल हैं।
इस सफल मुठभेड़ में कई थानों और स्वाट की संयुक्त टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपराधियों को पकड़ा। प्रमुख पुलिस अधिकारियों में शामिल रहे,प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला (तमकुहीराज)
,प्रभारी निरीक्षक धनबीर सिंह (तरयासुजान),प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह (रामकोला),प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा (कसया),प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय (खड्डा),प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह (स्वाट टीम),थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा (पटहेरवा),उपनिरीक्षक शरद भारती (सर्विलांस सेल),उपनिरीक्षक मनोज वर्मा (चौकी प्रभारी फाजिलनगर)
साथ ही स्वाट टीम व अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसपी मिश्रा का सख्त संदेश
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा—
“कुशीनगर में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गौ-तस्करी जैसी संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”