टी एन गुप्ता/न्यूज अड्डा
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 घनश्याम उपाध्याय का0 पवन कुमार, का0 दीशू राय के क्षेत्र में मामूर थे, मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 260/2022 धारा 376,506 भादवि थाना चिलुआताल से संबन्धित वांछित अभियुक्त अखिलेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी मीरपुर थाना चिलुआताल को सिहोरवा बाजार चौराहा से गिरफ्तार किया जेल भेजा न्यायालय भेजा रहा है
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त वादिनी कंचनलता पुत्री बलिराम सिंह निवासी बौरडीह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को शादी का झांसा देकर बलात्कार करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना चिलुआताल पर मुकदमा पंजीकृत कराया था जिससे संबन्धित वांछित चल रहे अभियुक्त को चिलुआताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वालो में 0नि0 घनश्याम उपाध्याय थाना चिलुआताल का0 पवन कुमार थाना चिलुआताल का0 दीशू राय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर सम्लित रहे।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…