कुशीनगर जिले के दरोगा धनंजय राय के टीम कप्तानी में मिल है सफलता
कुशीनगर। लखनऊ 35 बी वाहनी पी ए सी के तरन ताल में चल रहे 60 वी उत्तर प्रदेश पुलिस तैराकी एवम वाटरपोलो प्रतियोगिता में एक बार फिर कुशीनगर जिले के मधुरिया चौकी प्रभारी धनंजय राय की टीम कप्तान के नेतृत्व में सफलता हाथ आई हैं।
स्मरण हो की गोरखपुर जोन की टीम ने उप निरीक्षक धनंजय राय ( टीम कप्तान) के निर्देशन में आज दिनांक 23 07 22 को वाटर पोलो के क्वार्टर फाइनल में आगरा जोन को 3 / 0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की। अब अगला मुकाबला वाराणसी जोन से होगा।
यहां बताना लाजमी होगा की गोरखपुर जोन के कुशीनगर जिला के थाना तुर्कपट्टी अंतर्गत पुलिस चौकी मधूरिया के चौकी प्रभारी धनंजय राय ने अभी एक सप्ताह पूर्व कुशीनगर जिला को तैराकी प्रतियोगिता में चैंपियन बनाया था। प्रतियोगिता में लगातार मिल रही कामयाबी से लबरेज दरोगा धनंजय ने इस संवाददाता को बताया की मिल रही यह सब कामयाबी का श्रेय जिला पुलिस प्रमुख धवल जयसवाल को भी जाता है। जिनके कुशल निर्देशन में हमे अपने ड्यूटी के साथ,साथ अभ्यास करने की मौका मिलता है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा की हम आगे सेमीफाइनल जीत कर भी कुशीनगर को अवश्य सम्मान दिलायेगे ।