Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 25, 2025 | 7:56 PM
125
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली गांव निवासी एक कामगार मजदूर की गोवा सिप कंपनी में बेल्डिंग के दौरान गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।
मदनपुर सुकरौली गांव निवासी अभिषेक पासवान पुत्र गिरीश पासवान 25 वर्ष गोवा की एक जहाज निर्माण कंपनी में बीते 17 अक्टूबर को वेल्डिंग का कार्य कर रहा था कि अचानक तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में बुरी तरह झुलस गया उसे गोवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही दरवाजे पर भीड़ जमा हो गई जहां गांव के लोग बिलख रहे परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे। मृतक अभिषेक छ: भाईयों में सबसे छोटा था, उसके बड़े भाई की भी बीते वर्ष मौत हो चुकी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया खड्डा