Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jul 30, 2025 | 7:41 PM
193
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार कुशीनगर । हाटा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा सतभरिया के टोला नान्हू मुण्डेरा में पोखरी की भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अबैध भवनों को बुधवार को बुलडोजर लगाकर तहसील प्रशासन ने तोड़वा दिया। ग्रामीणों के शिकायत पर हाई कोर्ट के आदेश पर तहसील हाटा जया सिंह एवं नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने राजस्व विभाग और पुलिस टीम को लेकर दोपहर बाद नान्हु मुण्डेरा टोले पर पहुंचे।
ग्राम पंचायत की पोखरी की भूमि गाटा संख्या 121/1•072 हे के आंशिक हूं भाग पर अबैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान व टीन सेट रख कर राकेश, सतीश , डब्बू गुप्ता , विजयमल भागीरथी ने अबैध पक्का मकान एवं टीन सेट रख कर अबैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। जिसे बोलडोजर चलवा कर पक्के मकान को गिरवा कर भूमि को खाली करा दिया गया। तहसील प्रशासन ने भूमि खाली कराने के लिए इसके पूर्व कब्जा किए लोगों को नोटिस भी जारी किया था।
इस दौरान लेखपाल मनोज सिंह कानुनगो बलराम कुशवाहा, संजय गुप्ता, संजीवन मिश्र, प्रदीप गुप्ता, चंद्रहास सिंह, जीतेन्द्र प्रसाद, आशुतोष शर्मा, रंजू यादव, नितिन उपाध्याय,चौकी प्रभारी मथौली अरविन्द कुमार राय आदि मौजूद रहे।
Topics: मथौली बाजार