कुशीनगर। रविवार दोपहर पटहेरवा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर अवैध लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए बगही स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में 101 बोटा महुआ की इमारती लकड़ी लदी हुई थी, जिसे अवैध तरीके से बिहार भेजा जा रहा था। पुलिस ने लकड़ी सहित ₹25 लाख मूल्य के ट्रक को कब्जे में लेकर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि इस कार्रवाई का श्रेय थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्र की सतर्कता और नेतृत्व को दिया जा रहा है। उनके निर्देशन में पुलिस टीम ने हाईवे से गुजर रहे तस्करी रैकेट को पकड़ने में सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक श्रवण कुमार पुलिस टीम के साथ हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से महुआ की इमारती लकड़ी लादकर बिहार की ओर भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। चालक रजनीश कुमार, निवासी टूटहा, थाना लालगंज, जिला वैशाली (बिहार) से लकड़ी के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ट्रक में 101 बोटा महुआ की लकड़ी लदी है और संबंधित कागजात उसके पास नहीं हैं। पुलिस ने मौके से ही ट्रक को सीज करते हुए एमवी एक्ट व वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बरामद लकड़ी सेवरही क्षेत्र के एक कारोबारी से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस इस एंगल पर गहराई से जांच कर रही है।
बोले अधिकारी :
वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “महुआ की लकड़ी की तस्करी लंबे समय से सक्रिय गिरोहों द्वारा की जाती है। पटहेरवा पुलिस द्वारा बरामदगी और त्वरित कार्रवाई सराहनीय है। लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
सीओ तमकुहीराज ने कहा :
क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने कार्रवाई की सराहना करते हुए स्पष्ट कहा, “अवैध लकड़ी, शराब और पशु तस्करी के खिलाफ जिले में सख्त अभियान चल रहा है। पटहेरवा पुलिस की यह सफलता महत्वपूर्ण है। ऐसे तस्करों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
पुलिस ने लकड़ी सहित ₹25 लाख मूल्य के ट्रक को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया है। पूरे मामले में जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…