Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jun 2, 2025 | 10:04 AM
1739
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार कुशीनगर । विकास खण्ड मोतीचक के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर स्थित हरपुर बरवा मौन नाले में हजारों की संख्या में बत्तख छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। ये सब देख स्थानीय लोगों की भींड इकठ्ठा हो गई। सब लोग वर्ड फ्लू बीमारी को लेकर चर्चा करने नजर आ रहे थे।
बता दें कि वर्ड फ्लू बीमारी को लेकर शासन प्रशासन रोकथाम हेतु पूरी तरह से मुस्तैद है। अभी दो दिन पूर्व गोरखपुर में वर्ड फ्लू के दर्जनों केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन आनन फानन में सभी पोल्ट्री फर्मों को बंद करने का निर्देश दिया है।
इसी बीच हाटा–कप्तानगंज मार्ग पर हरपुर बरवा से होकर बहने वाली मौन नाले में रविवार को हजारों की संख्या में बत्तख देखा गया । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पशु चिकित्साधिकारी मोतीचक डा० विनय कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान हरपुर बरवा विरेन्द्र सिंह का कहना है कि बतख को लेकर कुछ लोग चराने के लिए लेकर जा रहे थे । मवन नाले में पानी देखकर बतख लदे वाहन को रोक कर उसे पानी में छोड़ दिए और कुछ ही समय बाद फिर लेकर चले गये। इससे घबराने की कोई बात नहीं है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार मथौली बाजार