Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 24, 2024 | 6:25 PM
943
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। ढ़ाढा में एथेनाल प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि को लेकर मंगलवार को मिल प्रबंधन व किसान आमने सामने हो गये। इस दौरान दोनों पक्षों में लगभग दो घंटे तक ईंट पत्थर चला। मिल प्रबंधन अपने पुराने अधिग्रहित भूमि पर टीनसेड से बाउंड्री कराने जा रहा था। जिसे देख किसान आक्रोशित हो उठे।
मंगलवार के पूर्वांह लगभग 11 बजे चीनी मिल के कर्मचारी वाहन पर लादकर बाउंड्री के लिए टीनसेड लेकर अपने पुराने अधिग्रहित जमीन के पास पहुंचे तो किसानों के एक समूह ने विरोध करना शुरू कर दिया। कर्मचारी जबरदस्ती टीनसेड से घेरा लगाने लगे तो किसानों व कर्मचारियों के बीच ईंट पत्थर भी चले। जिससे चीनी मिल के उपगन्ना प्रबंधक नरेंद्र राणा, कर्मचारी मुकेश सिंह, योगेंद्र मिश्र, जीएस शर्मा, मनोज पांडेय, रमाकांत कश्यप, शमशेर अली, अनन्या मिश्र, दुर्गा गुप्ता व रोहित कुमार सिंह को चोटें आईं। वहीं ढ़ाढ़ा के हरपुर निवासी किसासन शिवाजी यादव, कुमारी गरिमा यादव व अंजनि यादव भी घायल हुईं। किसानों ने अपना इलाज सीएचसी हाटा पर कराया। जहां हालत गंभीर देख किसान शिवाजी यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल चीनी मिल कर्मचारियों में नागेंद्र राणा, मुकेश सिंह व योगेंद्र मिश्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में हुआ। अधिशासी अध्यक्ष करन सिंह ने बताया कि घायल चीनी मिल कर्मचारियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पड़रौना ले जाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाटा सुशील शुक्ल ने कहा कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर गई थी। किसानों को समझाकर भेजा गया। अभी दोनों पक्षों से तहरीर नहीं मिली है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Topics: हाटा