हाटा कुशीनगर । स्थानीय नगर में बुधवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुग्रीम चौहान (35 वर्ष) पुत्र फेकू चौहान, निवासी ग्राम नथुआ, थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। मृतक की शादी वर्ष 2017 में सोनी चौहान पुत्री शंकर चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद वह पगरा वार्ड नंबर 8, कालिका राव नगर में नेवासा के तौर पर रह रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुग्रीम का पैकौली हनुमान नगर वार्ड नंबर 18 निवासी रीमा राजभर पुत्री शंभु राजभर से काफी समय से संपर्क और बातचीत थी। बुधवार शाम करीब 5 बजे सुग्रीम रीमा के घर पहुंचा था। इसी दौरान उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। कुछ लोगों का कहना है कि उसके साथ मारपीट भी हुई थी और मृत्यु के बाद उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
मृतक की पत्नी सोनी चौहान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “मेरे पति को पहले से ही रीमा ने अपने प्रेम जाल में बांध रखा था और उसी ने उनकी हत्या कराई है।” पत्नी के आरोपों और स्थानीय लोगों की आशंका के बाद मामला और गंभीर हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुग्रीम को तत्काल सीएचसी हाटा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना कोतवाली हाटा के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की प्रेमिका रीमा राजभर, उसकी मां और भाई को हिरासत में ले लिया है। तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। गुरुवार सुबह थाना परिसर में मृतक के परिजन, पत्नी और गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा किया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद स्थिति शांत हुई।
मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच वर्ष के एक मासूम बेटे को छोड़ गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा, उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…