Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 1, 2023 | 6:01 PM
420
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। विधायक मोहन वर्मा ने विधानसभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कर्मचारियों के आवासीय परिसर के जीर्णोद्धार,उच्चीकरण,अत्याधुनिकरण कराने के लिए मुद्दा उठाया । विधायक श्री वर्मा ने नियम 301 के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा की दयनीय स्थिति को सदन में उठाने के साथ ही बेहतर चिकित्सकीय संसाधनों सहित पेयजल हेतु वाटर ए0टी0एम0,सोलर लाइट,मोबाइल हेल्थ यूनिट स्थापित कराने की मांग की है ।
Topics: हेतिमपुर