हाटा/कुशीनगर। शुक्रवार देर शाम आगामी पर्व छट्ठ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतू क्षेत्र के गणमान्य/सभासदों की बैठक प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान सभासदों ने सडक पानी बिजली की समस्यायों को उठाया जिसे निर्धारित समय के पूर्व नपा को कराए जाने का पत्र भेज कार्यवाही का आश्वासन प्रभारी निरीक्षक ने दिया ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह ने सभासदों से कहा कि आप लोग मुश्तैद के साथ अपने अपने वार्ड में स्थित तालाबों पर नजर रक्खे, घाटों पर जहां गहरा पानी है वहा तैराक,के साथ रस्सी बधवा दे जिससे कोई पानी में अनहोनी न हो जाए। त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुश्तैद है कही किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान अपराध निरीक्षक संजय कुमार शाही,नगर चौकी इंचार्ज त्रिलोत्मा त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सी बी पांडेय,सभासद मनीष कुमार रुगटा, बब्लू वर्नवाल,विनय सिंह,आकाश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…