News Addaa WhatsApp Group link Banner

How to Download Aadhar Card Without Mobile Number And OTP in 2022 | आधार कार्ड कैसे डाऊनलोड करे ?

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 8, 2021 | 12:36 PM
992 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

How to Download Aadhar Card Without Mobile Number And OTP in 2022 | आधार कार्ड कैसे डाऊनलोड करे ?
News Addaa WhatsApp Group Link

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज की तारीख में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना आपके कई काम अटक सकते हैं. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसलिए आपको आधार से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात की जानकारी होनी चाहिए.

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

Aadhaar कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट
कई बार आधार कार्ड खो जाता है या अचानक से आपको जरूरत पड़ती है लेकिन आपको मिलता नहीं. ऐसे में आधार कार्ड तुरंत ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन दिक्कत तब पैदा होती है, जब आपका आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है. तब आपको लगता है कि आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होगा. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा दी है, जिसमें बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है.

ऐसे करें आधार कार्ड ऑर्डर

UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है. मतलब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) होना अनिवार्य नहीं है. तो आइए जानते हैं की कैसे आप आसानी से बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

बिना मोबाइल नंबर के Aadhaar Download करें!

1. सबसे आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा
2. होम पेज से ‘MY AADHAAR’ विकल्प पर क्लिक करें
3. इसके बाद ‘Order Aadhaar PVC Card’ के विकल्प पर क्लिक करें
4. फिर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर या अपना 16 डिजिट का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डालना होगा
5. एक बार जब आप उस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, तो आपको सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा
6. मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ‘My Mobile number is not registered’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
7. फिर अपना alternative number या non-registered मोबाइल नंबर डालना होगा
8. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा
9. फिर OTP डालकर अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें
10. अब आपको भुगतान करने के विकल्प का चयन करना होगा और अब आपको पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अपना डिजिटल हस्ताक्षर जमा करना होगा.

जब ये सबकुछ हो जाएगा तो आखिर में SMS के जरिए आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा. इसके जरिए आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं.

PVC कार्ड के लिए करें अप्लाई

आपको बता दें UIDAI ने सभी के कार्ड की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Aadhaar PVC कार्ड की शुरुआत की है. इसके चलते कोई भी यूजर UIDAI की वेबसाइट से नया PVC Card ऑर्डर कर सकता है. दरअसल UIDAI ने जानकारी साझा की थी की नए PVC कार्ड को कैरी करना बहुत आसान होगा.

How to download aadhar card without mobile number, How to download aadhar card without OTP, How to download aadhar without mobile number and otp, Bina mobile number ke aadhar card kaise download kare, Aadhar card bina number ke kaise download kare, Download aadhar card without mobile number, Aadhar card download karo bina Mobile number ke, How to download aadhar card, Aadhar card download kaise kare,Phone se aadhar card kaise download kare, #Aadharcarddownload #downloadaadharcardwithoutnumber

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking