News Addaa WhatsApp Group link Banner

बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये | Apply for Aadhar Card for Kids

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 7, 2021 | 12:28 PM
1403 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये | Apply for Aadhar Card for Kids
News Addaa WhatsApp Group Link

Aadhar Card: देश में आधार कार्य एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. किसी भी भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) अनिवार्य है. लेकिन क्या आप जानते है बच्चों के लिए कई मायनों में आधार कार्ड (Baal Aadhar) जरूरी हो गया है. सबसे बड़ी बात की बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में ज्यादा दस्तावेजों को जरूरत नहीं होती.

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

बाल आधार सिर्फ दो डॉक्यूमेंट्स से बन जाते हैं. यहां तक की इसे बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं होती. हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप या फिर स्कूल आईडी कार्ड से भी आधार बनाया जा सकता है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसकी जानकारी दी है.

बाल आधार को लेकर UIDAI का कहना है कि बाच्चों का आधार सिर्फ 2 डॉक्युमेंट्स की मदद बनाया जा सकता है. इन डॉक्युमेंट्स में, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, बच्चों का हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप या फिर बच्चों का स्कूल आईडी कार्ड में से किसी भी दो डॉक्यूमेंट के साथ आधार कार्ड बनवाया जा सकता है. बता दें, पांच साल के कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड जारी किया जाता है. इसे आसानी से ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है.

अगर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो अभिभावक डिस्चार्ज स्लिप से भी पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए माता या पिता किसी एक के आधार कार्ड की जरूरत होगी. UIDAI के नियम के मुताबिक पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के लिए उनका फिंगरप्रिंट या आई स्कैन नहीं लिया जाता है. जब बच्चे की उम्र पांच साल से ज्यादा हो जाती है तब उनका बायोमेट्रिक अपडेट कराना होता है.

ऐसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं अपने बच्चे का आधार कार्ड!

  • सबसे पहले आधार के आधिकारिक वेबसाइट UIDAI.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर दें.

  • जो जानकारी मांगी जा रही है उसे सही सही भर दें.

  • जरूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को लेकर आधार सेंटर जाना होगा.

  • आधार सेंटर पर आपको एक तारीख दी जाएगी.

  • मिली हुई तारीख पर सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आधार सेंटर चले जाएं.

बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये 2022 | How to make child’s Aadhaar card 2022 | Aadhar Card for Kids, aadhar card, child aadhar card, Kids aadhar card, aadhar card for child, How to apply for child’s Aadhar card 2022, How to apply for child aadhar card hindi, How to apply for Kids aadhar card hindi, बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये 2022, कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बनता है?, how to apply for aadhaar card in hindi, aadhar card full information, AADHAAR Card for Kids and Children, Bachche Ka Aadhar Card Card Kaise Banaye 2022?, बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2022? कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बनता है? bache ka aadhar card kaise banaye, child aadhar card card kaise banaye, aadhar card informationबच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये 2022 | How to make child’s Aadhaar card 2022 | Aadhar Card for Kids, aadhar card, child aadhar card, Kids aadhar card, aadhar card for child, How to apply for child’s Aadhar card 2022, How to apply for child aadhar card hindi, How to apply for Kids aadhar card hindi, बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये 2022, कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बनता है?, how to apply for aadhaar card in hindi, aadhar card full information, AADHAAR Card for Kids and Children, Bachche Ka Aadhar Card Card Kaise Banaye 2022?, बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2022? कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बनता है? bache ka aadhar card kaise banaye, child aadhar card card kaise banaye, aadhar card informationबच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाये। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाये?। कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बनता है?। नवजात शिशुओं का आधार कार्ड कैसे बनाये? । आधार कार्ड बनाने में कितना समय लगता है?। बच्चे का आधार कार्ड के लिए जरूरी कागजात?। बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?। बच्चे का आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज?। मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं?। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाये? । आधार कार्ड केंद्र?। बच्चे का आधार कार्ड कहां पर बनेगा?

Topics: सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking