Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 2, 2023 | 11:02 AM
845
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अगर आप नई साल पर एक नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं दोस्तों आज हम आपको किस्तों पर बाइक लोन कैसे लेते हैं इसी के बारे में कंप्लीट गाइड करेंगे, इसके अलावा यहां पर जानकारी दी जाएगी। किस्तों पर बाइक लोन लेने के लिए करना होगा, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, लोन लेने का क्या प्रोसेस है इत्यादि अन्य जानकारी भी देंगे,,
किस्तों पर बाइक खरीदना बहुत ही सरल प्रोसेस है लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स, और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का होना आवश्यक है. ईएमआई कहे, फाइनेंस कहे, या फिर किस्तों पर बाइक लोन कैसे लें, सब एक ही है. बस लोगों के कहने का थोड़ा सा मतलब अलग हो जाता है.
अगर आप भी एक बाइक किस्तों पर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप कुछ बैंकों की सहायता से न्यूनतम दस्तावेज और सस्ती ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको 15% से लेकर 20% तक डाउन पेमेंट करनी होगी.
फाइनेंस पर बाइक लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए बैंकों की ओर जा सकते हैं, इन सभी बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट है जहां से आप लोन आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते हैं.
1. State bank of India (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है, यह बैंक आपको टू व्हीलर लोन देने की सुविधा देता है इस बैंक से आप आसानी से लोन आवेदन कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर अपने डाक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा, इसके बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी. उसी के आधार पर आप अपने नजदीकी बाइक शोरूम से मासिक किस्तों पर एक नई बाइक ले जा सकते हैं.
2. Axis Bank
एक्सिस बैंक के माध्यम से भी टू व्हीलर लोन आसान लोन प्रक्रिया के साथ लिया जा सकता है, यह लोन फेस्टिवल सीजन पर 10 से 15% डाउन पेमेंट करने पर ही टू व्हीलर लोन प्रदान कर देता है. यहां पर लोन को जमा करने के लिए 48 महीनों का समय दिया जाता है. लोन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जा सकते हैं, वहां पर आपको एक्सिस बैंक के एजेंट मिल जाते हैं, उन्हीं से आप आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं. बाइक पर फाइनेंस लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड का होना जरूरी है.
3. Bank Of India
बैंक ऑफ इंडिया से भी आप एक नई बाइक खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं, बैंक ऑफ इंडिया से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी शाखा में जा सकते हैं और वहां से व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है. बैंक ऑफ इंडिया से टू व्हीलर लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू होता है. लोन को जमा करने के लिए 5 वर्ष का समय दिया जाता है.
4. Idfc Bank
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक काफी अच्छा बैंक है, यह बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बाइक लोन आवेदन करने की सुविधा देता है. अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेते हैं यहां पर इंटरेस्ट रेट काफी कम लगता है, इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी कम है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां से टू व्हीलर लोन की आवेदन कर सकते हैं.
5. Pnb Bank
पंजाब नेशनल बैंक से भी टू व्हीलर लोन आसान स्टेप्स को फॉलो करके लिया जा सकता है, यह बैंक आपको अपने नजदीकी बाइक एजेंसी से आधार कार्ड पैन कार्ड और दो फोटो जमा करने के बाद लोन देने की सुविधा देता है. पंजाब नेशनल बैंक आसान मासिक किस्तों पर बाइक लोन दे देता है.
फाइनेंस पर बाइक लोन लेने के लिए करना होगा?
फाइनेंस पर बाइक लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बाइक शोरूम में जाना होगा, वहां पर आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और एक कैंसिल चेक देना होगा, इसके बाद आपको फाइनेंस पर बाइक दे दी जाएगी.
Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी