News Addaa WhatsApp Group

फाजिलनगर को आदर्श विधानसभा बनाने हेतु संकल्पित हूं- कलामुद्दीन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Jan 4, 2022  |  5:50 PM

653 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फाजिलनगर को आदर्श विधानसभा बनाने हेतु संकल्पित हूं- कलामुद्दीन
  • मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य जनता की सेवा करना व क्षेत्र के विकास के लिए सार्थक प्रयास कर फाजिलनगर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना है यही मेरा सपना है और इसके लिए मैं संकल्पित हूं

फाजिलनगर /कुशीनगर। जिले के विधानसभा फाजिलनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार सपा नेता कलामुद्दीन ने मीडिया से भेंटवार्ता के दौरान कहा कि मेरे जीवन का पहला मुख्य लक्ष्य जनता की सेवा करना एवं विधानसभा फाजिलनगर के विकास के लिए सार्थक व ईमानदार प्रयास कर विधानसभा फाजिलनगर को एक आदर्श विधानसभा बनाना है। यही मेरा सपना है और इसको साकार करने के लिए मैंने संकल्प भी लिया है। यह लक्ष्य केवल सपा के सिद्धान्तों व माननीय अखिलेश यादव जी के मार्गदर्शन व आदर्शों पर चलकर ही प्राप्त किया जा सकता है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

समाजवादी पार्टी “सर्वधर्म सम्भाव” के सिद्धान्तों को हृदय से मानने वाली देश की एक मात्र राजनीतिक पार्टी है। सपा का व्यवहारिक कार्यशैली भारतीय संविधान की परिकल्पना “समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत” के अनुरूप है।सामाजिक भाईचारा बनाकर सर्व समाज का विकास, अधिकार, सुरक्षा व सम्मान दिलाना सपा का मुख्य लक्ष्य है। सपा के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है। सपा का चुनावी एजेंडा केवल कागजों पर ही नहीं होता है बल्कि धरातल पर भी “अखिलेश यादव का काम बोलता है” के रूप में दिखाई देता है। जनता की सेवा के लिए मा० अखिलेश यादव जी के साथ-साथ सपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। सपा परिवार अपने संकल्प को पूरा करने में पूरे मनयोग से जुटा हुआ है।कलामुद्दीन ने आगे कहा कि सपा की जब जब सरकार बनी है इतिहास गवाह है कि सपा सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया है और प्रदेश के विकास की गति को तेज किया है। उत्तरप्रदेश को उत्तमप्रदेश बनाने की दिशा में काम किया है।

गरीबों, किसानों, मजदूरों, मजबूरों, मजलूमों, कमजोरों, उपेक्षितों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हितों, सम्मान व सुरक्षा हेतु संकल्पित माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन विजय प्राप्त करेगी और उत्तरप्रदेश की सत्ता से पूंजीपतियों, दक्षिणपंथियों, फासिस्टों व कट्टर साम्प्रदायिकता की गठजोड़ के रिमोट से चलने वाली भाजपा की योगी सरकार का अंत होगा। साथ ही लोकतंत्र व संविधान विरोधी वर्चस्ववादी गिरोह का सफाया होगा।

कलामुद्दीन ने आगे कहा कि विधानसभा फाजिलनगर विकास की राह देख रहा है। विकास की राह ताकते पांच वर्ष गुजर गये लेकिन विकास का दर्शन नहीं हुआ। विकास के नाम सिर्फ वायदे किये गये और जनता को ठगने का काम किया गया। भाजपा के बड़े नेता आते हैं और जनता को गुमराह कर चले जाते हैं। वहीं सपा की सरकार में जो वायदे किये गये वे शत-प्रतिशत पूरे किये गये हैं। सपा साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक न्याय के साथ विकास करने में विश्वास करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश जी मुझे विधानसभा फाजिलनगर के प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारते हैं तो विधानसभा फाजिलनगर की सम्मानित जनता पर पूरा विश्वास व भरोसा है कि वह अपना प्रतिनिधि बनाकर मुझे अपनी सेवा व क्षेत्र की विकास करने का अवसर अवश्य देगी। विधानसभा फाजिलनगर से समाजवादी सूरज का उदय अवश्य होगा।

मेरे द्वारा लड़े गये चुनावों में विधानसभा फाजिलनगर के सर्वसमाज के लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपना वोट व समर्थन दिया उसका मैं कर्जदार हूं। मैं विधानसभा फाजिलनगर की जनता का प्रतिनिधि सेवक बनकर जनता के स्नेह व विश्वास के कर्ज़ को उतारना चाहता हूं।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking