Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 12, 2023 | 6:26 AM
2621
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । लम्बे समय से हो रहे प्रतिक्षा के बाद बीती देर रात्रि कुशीनगर पुलिस महकमे में पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमे गैर जनपद से आए एक निरीक्षक को थाना का प्रभार देते हुए,कुछ लोगो की कुर्सी छीनी गई है,वही कुछ को प्रभार भी दिया है। इस तबादला एक्सप्रेस पर अधिकतर चौकी प्रभारियो ने सवारी किया है।
बता दे तीन निरीक्षकों सहित बीस उप निरीक्षकों का देर रात तबादला हुआ है।
एसपी धवल जयसवाल ने न्यूज अड्डा को बताया की जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रूटीन परिवर्तन किया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना