कुशीनगर । जिला के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।
चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय हेड कांस्टेबल चद्रशेखर वर्मा, आरक्षी रितेश यादव, आरक्षी अभिषेक राय, आरक्षी पंकज यादव,आरक्षी बाबूराम के साथ एक दर्जन पुलिस कर्मियों ने पैदल गश्त किया। उन्होंने चौकी क्षेत्र में सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़, बहादुरपुर, सरिया,हफुआ बलिराम में पैदल गश्त किया।
प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी कहते है: क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। उन्होंने कहा की ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।