Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 17, 2022 | 5:52 PM
763
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आगामी त्यौहार होलिका दहन,होली,व सब्बे बरात के मद्देनजर काफी एलर्ट मुड़ में है चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय। उन्होंने चौकी क्षेत्र के सीमाई इलाके में अपने मातहतो के साथ पैदल गस्त कर आमजनों में सुरक्षा की एहसास कराया।
सलेमगढ़, बहादुरपुर, सरैया,हफुआ बलराम के उत्तरप्रदेश -बिहार के जोड़ने वाली चट्टी चौराहों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुये चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय ने जहाँ लोगो को सुरक्षा की सन्देश दिया,वही आमजनों से रूबरू होते हुये भाईचारे के पर्व होली को शान्ति पूर्वक माहौल में मनाने की अपील किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी अफवाह बातो पर ध्यान नही दिया जाए,होली की त्यौहार भाईचारे की पर्व है हम एक दूसरे से खुशियां बाटे,। अगर किसी को कोई समस्या समझ मे आती है,वह पुलिस से सम्पर्क करें, हम आपके सेवा में सदैव खड़े मिलेंगे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़