Jawan Trailer: शाहरुख ख़ान की ‘पठान’ का क्रेज़ अभी लोगों के सिर से उतरा नहीं था कि किंग ख़ान अपनी अगली एक्शन फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस के सामने हाजिर हैं. ‘पठान’ अब जल्द ही ‘जवान’ बनने वाला है और इसकी शुरुआत हो चुकी है. शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया जो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन है, रोमांस है, सस्पेंस है, देशभक्ती और तमाम बेहतरीन स्टार्स की मौजूदगी है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.एक्टर के लुक से एक्शन्स तक की हर कोई चर्चा कर रहा है, लेकिन इसी बीच फैंस ने ट्रेलर में कुछ नोटिस किया है जिसे वो समीर वानखेड़े से जोड़ रहे हैं.
दरअसल, ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें शाहरुख कहते हैं ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर…’. लोग इस डायलॉग को मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से जोड़ रहे हैं. आपको याद होगा समीर वानखेड़े वही शख्स हैं जिन्हें शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया था.
Warning to my Son Sameer Wankhede:
“Bete ko hath lagane se pehle, baap se baat kar”#JawanTrailer #Jawan pic.twitter.com/4A1i8FFCU8— G-One (@iamlifebista) August 31, 2023
कुशीनगर।जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के जगदीशपुर में भोजपुरी फिल्म ‘चलो रे डोली उठाओ…
कप्तानगंज/कुशीनगर। रविवार को तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज में स्थित दरबार पैलेस में भारतीय लोक…
मैत्री महोत्सव भारत नेपाल के संबंधों को स्वर्ण अक्षरों में कर रहा अंकित- खेमराज…
रामकोला/कुशीनगर। स्थानीय क्षेत्र के कुसम्हाँ निवासी शिक्षक रहे स्व0 राम विजय सिंह की पुत्री…