News Addaa WhatsApp Group link Banner

एसटीएफ और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, ट्रक और कार से दो कुन्तल से अधिक अवैध गांजा बरामद! अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गैंग के तीन तस्कर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 28, 2023 | 4:03 PM
1130 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

एसटीएफ और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, ट्रक और कार से दो कुन्तल से अधिक अवैध गांजा बरामद! अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गैंग के तीन तस्कर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । सूबे में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को एस टी एफ लखनऊ और जिले की पटहेरवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक ट्रक और एक लग्जरी वाहन से अवैध गांजा की खेप को बरामद करते हुए तीन तस्करो को दबोचने में कामयाबी मिली है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

बुधवार को लखनऊ एसटीएफ और थाना पटहेरवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पटहेरिया चौराहा एनएच 28 के पास से तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों सुबाष सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह ग्राम समसाबाद थाना समसाबाद जनपद फरूखाबाद उ0प्र0, संजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र जितेंन्द्र प्रताप सिंह ग्राम बरारीकपुर थाना मेह‌नगर जनपद आजमगढ़ उ0प्र0, कमलेश यादव पुत्र जवाहिर यादव ग्राम अमुरतानी थाना बरहज जनपद देवरिया उ0प्र0 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद ट्रक वाहन व एक अदद लग्जरी कार से तस्करी कर ले जाये जा रहे दो कुन्तल 9 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 76 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी।

जरिए मुखबिर उप निरीक्षक जावेद आलम एस टी एफ कार्यालय लखनऊ को सूचना मिली की अवैध गांजा की एक खेप राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते बिहार से यूपी में आ रही है। सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक एस टी एफ मय टीम ने कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय को उक्त सूचना से अवगत कराते हुए एक टीम बनाई,जिसमे निरीक्षक ने अपने टीम में आरक्षी सोहित यादव,आरक्षी अर्जुन खराबर, अभिलाष यादव को साथ लेकर थाना क्षेत्र के पटहेरिया चौराहे पर गड़ा बंदी किया तब तक मुखबिर द्वारा बताया गया चौदह टायरा,के साथ एक स्विफ्ट कार आई जिसको पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गई जिसमे उपरोक्त अवैध गांजा मिला साथ ही तीन शातिर मादक पदार्थ तस्कर भी दबोच लिए गए।

पुलिस टीम द्वारा बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking