Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 9, 2025 | 12:24 PM
1791
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिला खनन अधिकारी की कड़ी कार्रवाई ने अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। शनिवार की रात्रि में खनन विभाग की टीम ने बिना वैध परिवहन प्रपत्र के मोरंग ढोते तीन वाहनों को पकड़ा। जांच के दौरान एक वाहन स्वामी ने मौके पर ही चालान राशि जमा कर दी, जबकि चालान जमा न करने पर दो वाहनों को क्रमशः पटहरवा व कसया थाने में सुपुर्द किया गया।
बोले खनन अधिकारी:
जिला खनन अधिकारी कुशीनगर अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि, “अवैध खनन व बिना प्रपत्र के खनिज परिवहन पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी है। जनपद में खनिज परिवहन केवल वैध कागजात के साथ ही किया जाए, अन्यथा जब्ती, एफआईआर व भारी जुर्माने की कार्रवाई से कोई नहीं बच सकेगा।”
खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में जिलेभर में और भी अचानक चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर समाचार पटहेरवा