कामयाबी कभी आसानी से नहीं मिलती। इसे पाने के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। और ऐसे में मिली सफलता की कहानी रोचक हो जाती है. देश के एक बडे़ रिटेल ज्वेलरी ब्रांड की जिसकी शुरूआत हुई केरल के एक छोटे से शहर त्रिसूर से। कल्याण ज्वेलर्स को आज देश का सबसे बड़ा डायरेक्टली ओन्ड ज्वेलरी रिटेल चेन कहा जा सकता है। और ये सफर इस ब्रांड ने कुछ ही साल में पूरा किया है। आइए जानते हैं कल्याण ज्वेलर्स (kalyan jewellers) की सफलता का क्या है राज।
त्रिसूर की छोटी सी संकरी दुकान से 1993 में कल्याण ज्वेलर्स की शुरूआत हुई। 100 साल पुराना कल्याण ग्रुप टेक्सटाइल रिटेलिंग और होलसेलिंग के कारोबार में पहले ही पैर जमा चुका था और अब बारी थी ग्रूप को सोने सी चमक देने की। 75 लाख रुपये के निवेश के साथ टी एस कल्याणरामन ने अपने ज्वेलरी बिजनेस की शुरुआत की। आज देश भर में इनके 107 से ज्यादा स्टोर्स हैं।
1993 के बाद धीरे-धीरे केरल और फिर आसपास के राज्यों में अपनी शाखाएं खोली और फिर बारी आई देश के दूसरे बड़े शहरों की। 2014-15 के लिए कल्याण ज्वेलर्स ने 20,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा है। ब्रांड के इस सफर में उसकी एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग सबसे मजबूत रही है।
कल्याण ज्वेलर्स ने 2013 में ही एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कल्याण ज्वेलर्स ने ऐश्वर्य राय बच्चन और अमिताभ बच्चन के अलावा साउथ के भी सेलेब्रिटी ब्रांड को एंडोर्स किया है। कल्याण ज्वेलर्स की इस कामयाब एडवर्टाइजिंग के पीछे है पुश कम्युनिकेशंस जो केरल की ही एड एजेंसी है। पुश कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर कल्याण ज्वेलर्स ने ट्रस्ट इज एव्रीथिंग का कैंपेन भी लॉन्च किया है।
लेकिन सिर्फ मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस से काम नहीं बनता है। ब्रांड ज्वेलरी का है तो दाम और तकनीक के साथ अलग-अलग राज्यों की कला और रहन-सहन के भी वाकिफ होना पड़ता है ताकि गहनों के डिजाइन वैसे बनाए जा सके जैसे उस इलाके के लोग पहनते हैं।
तेज रफ्तार से बिजनेस ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिये कल्याण ज्वेलर्स ने ट्विन-इंजिन, कैनेडियन-मेड बेल 427 हेलिकॉप्टर खरीदा है। ये केरल का पहला प्राइवेटली-ओन्ड हेलिकॉप्टर है जिसकी कीमत तकरीबन 48 करोड़ रुपये है। और अब कल्याण ग्रुप ज्वेलरी बिजनेस को चमकाने के साथ-साथ अपनी नई प्रॉपर्टी कंपनी भी सेटअप कर रहा है जो त्रिसूर में अपार्टमेंट और विला बनाएगी।
Kalyan Jewelers: कल्याण ज्वेलर्स की सफलता की कहानी । सफलता और विश्वसनीयता की पहचान बना Kalyan Jewelers
सपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा जायसवाल के कैंप कार्यालय में…
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुकरौली विकास खंड क्षेत्र में स्थित है औघडी सिद्ध…
कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के आर०के०पाण्डेय शिशु शिक्षा निकेतन घोड़ादेऊर के…
तुर्कपट्टी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 74 वा जन्मदिन पर फाजिलनगर…