कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा मलकुही में कुशीनगर सीडीओ गुंजन द्विवेदी चौपाल में पहुची। जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें काफी खामियां मिली। उसके बाद परिषदीय विद्यालय में निरीक्षण करने पहुची। जहाँ स्वक्षता व इण्डिया हैण्ड पम्प,व शुद्ध पेयजल की कमी देख प्रधान और बीडीओ को फटकार लगाई। बच्चों की कम संख्या और पहाड़ा व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पूछने पर संतोषजनक,योजना नही मिलने से अध्यापकों को भी फटकारा।
विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्रामसभा मलुकही में शुक्रवार को चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने हिस्सा लिया। लोगो को जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताता की ग्राम सभा मलकुही को विशेष विकास के तहत चयन किया गया है। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक जन कल्याण कारी योजनाओं को शत-प्रतिशत पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा।गांव में पेंशन,सड़क,शुद्ध पेयजल शौचालय बिजली पानी आवास नाली राशन हर पात्रों को पारदर्शिता के तहत देना है। सीडीओ ने जब समीक्षा शुरू किया तो कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ग्रामसभा में शौचालय, मनरेगा योजना व शुद्ध पेजजल योजना में कमिया मिली । ग्रामीणों ने भी क्रमवार सीडीओ को परेशानी बताई। जिसके बाद सीडीओ ने कहा कि जो भी कमियाँ सामने आ रही है जाचं कर कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कुशीनगर सीडीओ गुंजन ने मलुकहि गाँव के सरकारी विद्यालय का निरीक्षण किया। अचानक हुए निरीक्षण में विद्यालय के 71 बच्चों के पंजीकृत होने के बाद भी बच्चों की संख्या काफी कम थी। जिससे विद्यालय से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। सीडीओ ने कक्षा 5 के बच्चों से 16 और 15 का पहाड़ा व प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का नाम पूछा जिसमे 11 विद्यार्थियों में महज एक बच्चा ही सुना पाई। जिस पर सीडीओ ने अध्यापकों को फटकारा। जब स्कूल कैम्पस में बने शौचालय ने सफाई की कमी और शुद्धपेजल के लिए बने टीटीएसपी निरीक्षण में बंद हालत में मिली। जिसपर सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी औए प्रधान सुधार करने का निर्देश दिया।
इस दौरान डी सी राकेश आर ई एस जे इ .संतोष कुमार, कुमार,अमित भारगव,एडीओ पंचायत सुबाष पटेल, प्रमोद सिंह,आलम गिर आंसारी,तैमूर अंसारी, जितेन्द्र मौर्या, सतोष गुप्ता,अरविंद दिवाकर ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह,पुर्ति निरीक्षक दुर्गा दत्त सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…